टाट से 60 तक...डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की पूरी कहानी | Bihar DGP Gupteswar Panday

2020-09-23 286

बहुत कम पुलिस अधिकारी ऐसे होते हैं, जिन्हें पूरे देश की जनता अच्छी तरह से जानती और पहचानती है...बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (DGP Gupteshwar Panday) की गिनती उन्हीं चंद काबिल और मशहूर पुलिस अधिकारियों में की जाती है, जो सर्विस में रहते हुए भी मशहूर रहे और जब उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Retirement) ली, तब भी चर्चा में आ गए... उनके भविष्य को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं...ऐसे में आइये डालते हैं एक नज़र गुप्तेश्वर पांडे की कहानी पर...

#GupteshwarPanday #BiharNews